Bihar Local News Provider

गोपालगंज: डिवाइडर से टकराई स्कॉपियो, दूल्हे के फूफा की मौत

मांझा थाना क्षेत्र के दुल्दुलिया गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की रात मोतिहारी से बरात लेकर लौट रही एक स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दूल्हे के फूफा की मौत हो गई तथा स्कार्पियो में सवार आठ बराती घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सभी घायलों को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड के जादोपुर निवासी निजामुद्दीन के पुत्र जावेद की बरात मोतिहारी के शहजाद बाग गई थी। शादी समारोह के बाद गुरुवार की रात एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ बराती जादोपुर लौट रहे थे। रात के 12 बजे के करीब स्कार्पियो मांझा थाना क्षेत्र के दुल्दुलिया गांव के समीप पहुंची ही थी कि तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दूल्हे जावेद के फूफा उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम की मौत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार जादोपुर गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम, सिधवलिया निवासी जलामुद्दीन साह, जादोपुर निवासी अब्दुल हुसैन, अरमान अली, शाहिल, राकेश कुमार, शहर के जंगलिया मोहल्ला निवासी सैफ आलम तथा जादोपुर निवासी मोहम्मद उमत सहित आठ बराती घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल मोहम्मद उमत तथा जलामुद्दीन साह की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।