Bihar Local News Provider

Gopalganj Police: ढोल-नगाड़े के साथ जमीन फर्जीवाड़े के तीन आरोपियों के घर पहुंची बिहार पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में पुलिस ने रविवार को दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से लिखवाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर जाकर ढोल-नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की।

साथ ही 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई करने के बारे में जानकारी भी दी। बताया जाता है कि उचकागांव थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे।

थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर व जमसडी गांव में जाकर फरार चल रहे तीन आरोपितों के घरों पर फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन लिखवाने के मामले में कोर्ट से जारी इश्तेहार को चिपकाया।

पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों को 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के अच्छेलाल रावत को कोर्ट से बंटवारा के माध्यम से प्राप्त जमीन को उनके पट्टीदार ने फर्जी तरीके से गांव के एक व्यक्ति के नाम लिख दिया था।

इसके बाद मामले को लेकर न्यायालय के आदेश पर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी अच्छेलाल रावत के आवेदन पर त्रिलोकपुर गांव के भरत सिंह, इसी गांव के मनोज गदी और जमसडी गांव के जितेंद्र कुमार के विरुद्ध थाने में फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी कराई गई थी।

मामले में तभी से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। इसके बाद कोर्ट से जारी इश्तेहार को पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपितों के घरों पर पहुंचकर चिपकाने की कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के 30 दिन के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी।

https://gopalganj.org/thawe/14891/