इंटर परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। इस परीक्षा में धर्मदेव इंटर कॉलेज शेर का छात्र अमन कुमार कॉमर्स संकाय में पूरे प्रदेश में 6वा स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे 93.2 प्रतिशत के साथ 466 अंक प्राप्त हुआ है। किसान पिता शिव शंकर सिंह व गृहणी माता का पुत्र अमन आगे की पढ़ाई पूरी कर सीए बनना चाहता है। बातचीत के दौरान अमन ने बताया कि कॉमर्स विषय की पढ़ाई उसने विद्यालय और सेल्फ स्टडी करके की है। उसने टॉपर होने का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षकों को दिया है। वहीं आर्ट संकाय में पूरे प्रदेश में 5वें स्थान पर वीएम इंटर कॉलेज का छात्र मोहमद सारिक हैं। उसे कला संकाय में कुल 93 प्रतिशत के साथ 465 अंक प्राप्त हुआ है। सरिक आर्ट संकाय में जिला टॉपर बना है। सिधवलिया के बरहीमा मठिया टोला निवासी मोहमद समीम का पुत्र आगे की पढ़ाई कर यूपीएससी परीक्षा पास करने की हौसला रखता है। छात्र ने बताया कि उसके पिता एनपीएस बरहिमा में शिक्षक है तथा माता गृहणी है।
कॉमर्स संकाय में टॉप थ्री में शामिल छात्र
साथ ही कॉमर्स संकाय में धर्मदेव इंटर कॉलेज के छात्र अमन कुमार को 466 अंक मिलने पर जिले में प्रथम स्थान, श्रीकांत बाबू बिंदु सिंह प्लस टू स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी को 458 अंक मिलने पर दूसरा स्थान तथा वीएम इंटर कालेज के महक मिश्रा को 455 अंक मिलने पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
साइंस संकाय में टॉप थ्री में शामिल छात्र
इसी प्रकार साइंस संकाय में जिले की टॉपर सारा पांडेय बनी है। उसे कुल 463 अंक प्राप्त हुए है। सारा बरौली हाई स्कूल की छात्रा है। भोरे प्रखंड के मझवालिया गांव निवासी सारा अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। सारा का सपना आईआईटी कंप्लीट करना है। वहीं दूसरे स्थान पर माधोपुर धरीक्षण हाई स्कूल के छात्र अंकित कुमार को 450 अंक, वीएम इंटर कॉलेज के छात्र अंकित कुमार को 450 अंक साइंस संकाय में टॉप थ्री में शामिल छात्र
आर्ट में जिले के टॉप थ्री छात्र
आर्ट संकाय में जिले में प्रथम स्थान वीएम इंटर कॉलेज के छात्र मोहमद साकिर को मिला है। उसे 465 अंक मिले हैं। वहीं दितीय स्थान पर अब्दुल गफूर प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल की छात्रा निशी यादव रही। उसे 461 अंक प्राप्त हुए हैं। और तृतीय स्थान पर मोहमदपुर के डॉ आर एम एल एस एस प्लस टू स्कूल के छात्र सुमित कुमार हैं। उसे 455 अंक प्राप्त हुए है।
https://gopalganj.org/city-news/611/
Leave a Reply