Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अब माइक्रो योजना से युवाओं को मिलेगी पूंजी, कर सकेंगे रोजगार

यह योजना उन लोगों के लिए है तो काम धंधा तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके पूंजी नहीं है। रोजी रोजगार के लिए भटक रहे ऐसे लोगों के लिए अब जिले में नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ऋण पाने के लिए किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है। बस, सहकारिता विभाग की इस योजना का लाभ लेने लिए को-ऑपरेटिव बैंक में एक रेकरिंग खाता खोलना होगा। इसी खाता के आधार पर कोई भी काम धंधा शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये तक लोन ले सकते हैं। बस शर्त है कि तीन साल तक लगातार रेकरिंग खाता चलाना होगा। तीन साल तक लगातार खाता चलाने के बाद खाता में जमा राशि भी आपको वापस मिल जाएगी। जमा राशि पर ब्याज भी मिलेगा तथा आप अपनी जरूरत के अनुसार अधिक राशि का लोन भी ले सकेंगे।
जिले में रोजी रोजगार की कमी के कारण लोगों को काम धंधा के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है। दूसरे प्रांतों में रोजगार के लिए जाने वाले अधिकांश लोग वहां छोटा मोटा काम धंधा करते हैं। कोई बाहर जाकर रिक्शा चलाता है तो कोई मजदूरी कर अपनी रोजी चलाते हैं। हालांकि रोजी रोजगार के लिए बाहर पलयान करने को मजबूर लोग खुद अपना काम धंधा शुरू करने की कोशिश करते हैं। दूसरे प्रांतों में जाने से पहले अधिकांश लोग अपने जिले में काम धंधा शुरू करने के लिए प्रयास भी करते हैं। लेकिन आसानी से लोन नहीं मिलने के कारण इन्हें बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता रहा है। लेकिन अब बेरोजगार हाथों को ताकत देने के लिए जिले में माइक्रो लोन योजना शुरू की गई है। इस योजना से कोई भी व्यक्ति छोटा मोटा काम धंधा शुरू करने के लिए लोन ले सकता है। कॉ-आपरेटिव बैंक के माध्यम से संचालित इस योजना के तहत ऋण लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और ना ही लोन के लिए कोई गारंटी देने होगी।को-ऑपरेटिव बैंक में कोई भी व्यक्ति रेकरिंग खाता खोल कर काम धंधा शुरू करने के लिए पचास हजार रुपया तक का लोन ले सकते हैं। लोन ली गई राशि को पांच साल में आसान किश्त पर जमा करना होगा। हालांकि इस योजना के तहत बैंक में खोले गए रेकरिंग खाता में तीन हजार रुपया हर महीने जमा करना होगा। तीन साल तक खाता चलाने के बाद इसके खाता में जमा 36 हजार रुपया वापस मिल जाएगा। जमा राशि पर नियमानुसार ब्याज भी मिलेगा। क्या कहते हैं पदाधिकारी
छोटे स्तर पर अपना काम धंधा शुरू करने वालों के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत न्यूनतम शर्त पर काम धंधा करने के लिए लोन दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस योजना से लोन लेकर अपना काम धंधा शुरू कर सकते हैं। लोन लेने के लिए बस बैंक में रेक¨रग खाता खुलवाना होगा। इस खाता के आधार पर ही लोन दे दिया जाएगा। लोन लेने के लिए किसी तरह का कागजात जमा नहीं करना पड़ेगा।
बबन मिश्रा, प्रबंधक निदेशक कोऑपरेटिव बैंक