Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जिले के कुछ जागरूक युवकों द्वारा संचालित गरीब सेवा मंच का स्थापना दिवस मनाया गया

जो अपनी अमीरी में, इक बेबस-ओ- मुफ़लिस को
सीने से लगा ले वो, हर शख़्स मसीहा है।
दिनांक 1-12-2018 को ग़रीब_सेवा_मंच का स्थापना दिवस यादगार तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गोपालगंज सदर अस्पताल में केक काटा गया। उसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के बीच फल वितरण किया गया। फिर तिरबिरवां पंचायत के वार्ड नंबर 14 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच कॉपी, किताब और पेन बांटा गया। संस्था की स्थापना पिछले साल आज ही के दिन हुई थी। तबसे संस्था ज़िले के दर्जनों ग़रीब परिवारों को शादी, घर बनवाने, अग्नि पीड़ितों को घर बनवाने, कपड़ा, खाने पीने का सामान एवं आर्थिक मदद, ग़रीब परिवार के बच्चों के बीच कॉपी, किताब एवं पेन वितरण एवं मरीज़ों के इलाज इत्यादि में मदद कर चुकी है। ज्ञात हो कि संस्था व्हाट्सएप ग्रूप के द्वारा चलती है। जैसे ही किसी सदस्य को पता चलता है कि किसी ग़रीब को शादी या किसी काम में आर्थिक मदद की ज़रूरत है, ग्रूप के सदस्य इसे व्हाट्सएप ग्रूप में पोस्ट करते हैं और फिर ग्रूप के सदस्य ही आपस में पैसे इकट्ठा करके मदद करते हैं। आज के कार्यक्रम में संस्था के सक्रिय अनस सलाम, हबीबुर्रहमान, इरफ़ान अली गुड्डू, जावेद अली, परमानंद ठाकुर अभिषेक सिंग, नदीम आज़ाद, जावेद अख़्तर, इरफ़ान अली लड्डू, तौसीफ़ रज़ा, आसिफ रज़ा, हारिश रज़ा, एकरामुल हक़ तिरबिरवां स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह, शिक्षक मौलाना सहीम, अख्तर हुसैन, कुमारी सीमा राय, संगीता देवी एवं रुख़साना ख़ातून इत्यादि मौजूद रहे। स्थापना दिवस के लिए शमशेर भाई, सफ़दर भाई, सोनू नाज़ भाई, बबलू भाई अनस सलाम, हबीबुर्रहमान भाई एवं दीपिका मेडिकल ने आर्थिक मदद किया। ग़रीब सेवा मंच अपने व्हाट्सएप ग्रूप के सभी सदस्यों, कोर कमिटी के सभी सदस्यों एवं उन सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट करती है जो किसी न किसी रूप में संस्था के कामों में मदद करते हैं। सभी साथियों के जज़्बे को सलाम, आप सभी से ये अनुरोध है कि अपनी सेवा भावना बरक़रार रखें। ईश्वर से आपके जीवन में हर सफ़लता की कामना है।
प्रायोजित खबर