Bihar Local News Provider

कुचायकोट: फर्जी कागजात तैयार कर सेना में नौकरी लेने वाला युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एक युवक द्वारा बिहार की फर्जी कागजात तैयार कर भारतीय सेना में नौकरी पा लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से उसके सभी मूल दस्तावेज भी जप्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के हफुआ बलराम गांव के मूल निवासी श्रवण कुमार गुप्ता के पुत्र अशोक गुप्ता ने सेना में नौकरी पा ली थी। 19 जनवरी को उसे योगदान करना था। इस बीच जिला पुलिस को यह मामला संज्ञान में आया। आनन-फानन में कुचायकोट पुलिस ने जांच शुरू की और युवक को थाना क्षेत्र के जलालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आया कि यूपी का रहने वाले इस युवक ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के मैरवा कर्ण गांव के पते पर आधार कार्ड, निवास, जाति प्रमाण पत्र के साथ ही बैंक में खाता भी खोल रखा है। इस सारे कागजातों को बनवाने के लिए उसने मूल दस्तावेजों में हेराफेरी की है। इस दस्तावेजों के आधार पर दानापुर में सेना के बहाली के दौरान वह सफल भी हो गया। सूत्रों ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को युवक को सेना में जवान के पद पर योगदान करना था। इस बीच कहीं से जिला पुलिस को युवक के बारे में जानकारी लगी। इस संबंध में कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।