Bihar Local News Provider

भोरे: रकबा में दो गुट भिड़े, दुकान में तोड़फोड़ कर किया बाइक क्षतिग्रस्त

भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव में गुरुवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर हमला कर दस लोगों को घायल कर दिया गया। दुकान में तोड़फोड़ कर एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस बीच सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने लोगों को समझा कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के आवेदन पर एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक कर मामले को शांत कराया गया।
बताया जाता है कि रकबा गांव में गुरुवार की रात दो गुट के लोग एक दूसरे पर एक मदरसा के समीप कुछ लोगों के शराब पीने तथा एक पशु के साथ क्रुरता करने का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक दूसरे पर लाठी डंडा से हमला कर दस लोगों को घायल कर दिया गया। इस हमले में बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इसी बीच सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही भोरे थाना सहित कई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा जिलाधिकारी ने लोगों को समझा कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना को लेकर एक पक्ष के भोरे निवासी योगेंद्र जायसवाल के पुत्र ओम जायसवाल ने मुन्ना मियां, पप्पू मियां, सदीक मियां, उमर अली, सद्दाम मियां, हैदर मियां, अरशद अली, मंजूर मियां तथा मजहर मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे अपने दोस्त राजू कुमार तथा राज जायसवाल के साथ रामपुर चकरवां निवासी मुकेश पटेल के घर से लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग रकबा गांव के बगीचे के पास पहुंचे कि वहां कुछ लोग पशु के साथ क्रुर व्यवहार कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया गया। उन्हें बचाने आए एक और युवक को मारपीट कर एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के रकबा निवासी जुबैर मियां ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे तीन छोटे बच्चों के साथ मदरसा में पानी पीने गए थे। या था। जहां पांच छह लड़के शराब पीकर आपस में गाली गलौज कर रहे थे। जब उन्हें मना किया तो उन पर हमला कर दिया गया। इसी बीच कुछ ही देर बाद सात बाइक पर सवार हो कर 15-20 लड़के वहां पहुंच गए तथा गंगा मोड़ पर स्थित निजाम मियां की दुकान को तोड़फोड़ करते हुए गांव में घुस कर मारपीट करने लगे। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने भोरे निवासी ओम जायसवाल, राजू कुमार, राज जायसवाल, रामपुर गांव निवासी मुकेश पटेल तथा दो अज्ञात युवक को नामजद किया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए शुक्रवार को मनरेगा कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में इंस्पेक्टर एसके हिमांशु, बंका प्रसाद, रत्नेश सिंह, राजू सिंह, आस मोहम्मद, मोहम्मद सलाऊद्दीन, मुकुल दुबे, मोहम्मद सदीक, नागेंद्र सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, गुड्डू पटेल, सुमित वर्णवाल, प्रमोद पांडेय, बंटी यादव, कन्हैया साह, संजय साह, देवता गिरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।