कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार तथा पंचदेवरी के मंझरिया में गुरुवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग कर दो पेट्रोल पंप तथा ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट के बाद शुक्रवार को भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा। सीरियल लूटकांड की जानकारी मिलने पर गुरुवार की आधी रात पुलिस अधीक्षक राशीद जमा के साथ सारण डीआइजी विजय कुमार वर्मा बगही बाजार पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसी बीच शुक्रवार को बगही बाजार स्थित आनंद सर्विस स्टेशन मालिक सह प्रखंड प्रमुख माधुरी मिश्रा के पति आनंद मिश्रा ने इस लूटकांड को लेकर कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित नौ नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटना के बाद पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। सीरियल लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार में गुरुवार की शाम तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए के पलूटपाट के शिकार बने पंकज वर्मा की ज्वेलरी दुकान में धावा बोल दिया था। इस दौरान अपराधियों ने दुकान के बाहर मौजूद कल्हुआडड़ बगही गांव निवासी सुनील दीक्षित को गोली मार कर घायल कर दिया। दुकान मालिक को भी पिस्तौल के बट से हमला कर घायल करने के बाद अपराधी लूटपाट करने के बाद इसी बाजार के अरविंद कुमार गुप्ता की ज्वेलरी दुकान पर पहुंच गए। अपराधियों ने दुकान मालिक को घायल कर लूटपाट करने के बाद आनंद सर्विस स्टेशन पर धावा बोल दिया। यहां लूटपाट करने के बाद अपराधी बाइक से मंझरिया पहुंच गए। मंझरिया स्थित लालू प्रसाद के साले प्रभुनाथ यादव के पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने के बाद अपराधी मंझरिया के रास्ते उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया। घटना की जानकारी मिलने पर आधी रात को पुलिस अधीक्षक के साथ बगही पहुंचे सारण डीआइजी ने मामले की जांच पड़ताल किया। इस बीच शुक्रवार को आनंद सर्विस स्टेशन के मालिक सह प्रखंड प्रमुख माधुरी दीक्षित के पति आनंद मिश्रा ने अपने पेट्रोल पंप पर लूटपाट को लेकर कटेया थाना क्षेत्र के महुअवां गांव निवासी कुख्यात मुन्ना मिश्रा, टुनटुन मिश्रा, इसी थाना क्षेत्र के सुल्तालपुर गांव निवासी गोलू मिश्रा,अर्जुन मिश्रा, लोहटी गांव निवासी विकास पाण्डेय, शंभू पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, भोरे थाना क्षेत्र के भदही गांव निवासी नागेंद्र यादव तथा इस थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव निवासी विकास सिंह तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटना को लेकर पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की विशेष टीम आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।