Bihar Local News Provider

भोरे: आदर्श हत्याकांड- परिजनों की चीत्कार से कांप गया कलेजा

घर से मां को खोजने के लिए निकले आदर्श को अगवा कर हत्या कर देने से हाता पड़रौना गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बच्चे का शव पड़ोस के गांव सवनहां के चंवर में इंस्पेक्टर सिंह के गन्ने से बरामद करने के बाद पुलिस ने बुधवार की रात ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का गांव में लाया गया। शव पहुंचने से पूर्व ही गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। शव गांव में पहुंचते ही हजारों लोगों का हुजूम गांव की ओर उमड़ पड़ा। शव आने के बाद महिलाओं की चीत्कार से हर किसी का कलेजा फट गया। आक्रोशित ग्रामीण शव को दफनाने के लिए तैयार नहीं थे। ग्रामीण मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे। बाद में मौके पर पहुंचे मीरगंज के इंस्पेक्टर अरूण मालाकार ने ग्रामीणों को काफी समझाया। इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे के शव को दफनाने के लिए तैयार हुए।
ग्रामीणों ने एएसआइ लगाया कान का कुंडल छीनने का आरोप
घर से मां को खोजने निकले आदर्श कुमार के वापस घर नहीं लौटने पर ग्रामीण उसको ढूंढने में लगे थे। ग्रामीण अलग- अलग दिशाओं में बच्चे की तलाश के लिए निकले थे। बच्चे की तलाश करने के लिए एक ही बाइक पर सवार हो कर तीन युवक भी निकले थे। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जब वे बच्चे की तलाश करते करते लामीचौर पहुंचे, उस समय वहां भोरे थाने का गश्ती वाहन वहां खड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि गश्ती वाहन में बैठे एक एएसआइ ने तीनों को रोका और बाइक के कागजात की मांग की। तब युवकों ने एएसआइ को बताया कि वे लापता बच्चे की तलाश करने निकले हैं। लेकिन एएसआइ ने उनकी नहीं सुनी तथा एक युवक के कान से सोने का कुंडल निकाल लिया गया। जिसकी शिकायत युवकों ने रात में ही मीरगंज के इंस्पेक्टर अरूण कुमार मालाकार से की। इसी मामले को लेकर ग्रामीणों की भीड़ गुरुवार की सुबह एक बार फिर भोरे थाना पर पहुंच गई। ग्रामीण एएसआइ पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इस संबंध थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत वरीय अधिकारी के पास भेज दी गई है। जांच के बाद दोषी के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर में पास ठहर गया खोजी कुत्ता, पुलिस को नहीं मिला सुराग
आदर्श की हत्या मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस हर बिंदुओं पर नजर रख रही है। इस मामले के खुलासे के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। खोजी कुत्ते को सबसे पहले शव की बरामदगी वाले स्थान पर ले जाया गया। जहां से कुत्ता गन्ने की खेत से निकल कर झाड़ियों और फिर वहां एक मंदिर के पास जाकर रूक गया। खोजी कुत्ते के जाने के रास्ते पर पुलिस ने सघन छानबीन की। लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। हालांकि पुलिस इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लेने का दावा कर रही है।