Bihar Local News Provider

प्रायोजित खबर : भवानी दल श्यामपुर बना रहा भव्य पूजा पंडाल

जिले के श्यामपुर बाजार में इस बार भवानी दल का पूजा पंडाल अधिक भव्य व आकर्षक बनेगा। इस बार यहां भव्य मंदिर का नजारा दिखेगा। कारीगर पंडाल को तैयार करने में लगे हुए हैं। वहीं पूजा समिति के लोग इस पंडाल को क्षेत्र का सबसे आकर्षक पंडाल बनाने के दिशा में लगे हुए हैं।

इस दुर्गापूजा में भवानी दल ने अपने आप में नये तरीके से पूजा पंडाल बनाने का दावा किया है। वैसे यहां विगत कई वर्षों से ही भव्य तरीके से पूजा पंडाल बनाने की परम्परा रही है। लगातार तीसरे साल से इस बाजार के पूजा पंडाल को भव्यता देने का सिलसिला शुरू किया गया था।  यह वर्ष इस पूजा समिति के लिए इसलिए और अधिक महत्वपूर्ण है कि यहां भव्य रूप में पूजा का आयोजन करने का यह तीसरा साल है। कई फीट ऊंचे इस पूजा पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। मां की प्रतिमा भी उंची होगी। पंडाल के निर्माण पर बांस तथा अन्य सामान खर्च किये जा रहे हैं। पंडाल के निर्माण के बाद आकर्षक तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था के लिए भी व्यवस्था की गयी है। यानी जब इस पूजा पंडाल का निर्माण कार्य पूर्ण होगा तो यह पंडाल अपने-आप में एक अनोखा पंडाल होगा।

क्या कहते हैं आयोजक:

“भवानी दल ने इस बार पूजा पंडाल के निर्माण के लिए बाहर से कारीगरों को बुलाया है। दुर्गापूजा के दौरान आयोजन समिति ने सप्तमी के बाद से लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। साथ ही इस बार पंडाल को पहली बार एलइडी लाइट से रोशन किया जाएगा।”

–  हिमांशु बरनवाल , बलिराम गुप्ता ,
भरत जी