Bihar Local News Provider

गोपालगंज : सात जनवरी तक बंद रहेंगे जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय

दो दिन की धूप के बाद शुक्रवार को अचानक मौसम के बदले मिजाज से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने शनिवार से सात जनवरी तक सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा एक लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि इस अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर जल जीवन हरियाली तथा मानव श्रृखंला के आयोजन संबंधित निर्देश व अन्य विभागीय आदेश का अनुपालन करेंगे।
[the_ad id=”11213″]
जिले में पिछले 20 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दो जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित करने का आदेश दिया था। हालांकि इस बीच 31 दिसंबर व एक जनवरी को धूप निकलने से कड़ाके की ठंड का असर कुछ कम हो गया। शुक्रवार को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया। लेकिन इसी बीच मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाए गए तथा रुक-रुक का बारिश होती रही। जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ गई। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को सात जनवरी तक कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में पठन पठन का कार्य नहीं होगा। हालांकि इस अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर जल जीवन हरियाली तथा मानव श्रृखंला के आयोजन संबंधित निर्देश व अन्य विभागीय आदेश का अनुपालन करेंगे।