Bihar Local News Provider

फुलवरिया – ऑफिस जा रहे शिक्षा विभाग के क्लर्क की गोली मार कर हत्या, जानें घटना का टाइमलाइन

थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के समीप एनएच 531 गोपालगंज- सिवान पथ पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घर से बाइक से ऑफिस जा रहे शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को गोली मार दी। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल क्लर्क को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही घायल क्लर्क की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ नरेश पासवान ने घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजिरवा खुर्द गांव निवासी अजय राय शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर काम करते थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी ये बाइक से आफिस जा रहे थे। बताया जाता है कि मीरगंज पार करने के बाद बुलेट पर दो अपराधी इनका पीछा करने लगे। इसी बीच लछवार गांव के समीप सुनसान रास्ते को देखकर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल से अजय राय को दो गोली मार दिया। एक गोली कंधा तथा एक गोली कांख में लगने से ये बाइक से गिर कर तड़पने लगा। इन्हें गोली मारने के बाद अपराधी एक राउंड हवाई फायर करते हुए अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से फरार हो गए। बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया मंटू गिरी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अजय राय की मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि इस घटना के बाद मीरगंज नगर में लगे सीसी कैमरे फुटेज को खंगाला गया है। जिसमें एक सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवक जाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी की अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पूरे मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन करने का निर्देश दिया है।इस घटना को लेकर मृतक के भाई अरुण कुमार राय के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11916″]
कहीं शिक्षा माफिया के इशारे पर तो नहीं की गई क्लर्क की हत्या:
थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार राय की गोली मार कर हत्या कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद क्लर्क अजय कुमार राय के करीबी सदर अस्पताल पहुंच गए। करीबियों ने बताया कि क्लर्क अजय कुमार राय ने करीब तीन साल पूर्व तत्कालीन डीपीओ के साथ मिलकर शिक्षकों की फर्जी नियोजन का खुलासा किया था। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम पूरे मामले की जांच किया था।। एक साल पूर्व क्लर्क अजय कुमार राय ने निगरानी विभाग को फर्जी नियोजन से जुड़ी एक फाइल भी सौंपी थी। उसके बाद से ही शिक्षा माफिया की नजर में क्लर्क अजय कुमार खटकने लगे थे। गुरुवार को क्लर्क अजय कुमार राय की हत्या के बाद अब इनके करीबी रहे लोग शिक्षा माफिया के इशारे में अजय राय की हत्या करने का संदेह जता रहे हैं। वहीं कुछ लोग रुपये को लेन देने को भी इस घटना का कारण मान रहे हैं। पुलिस को भी अपराधियों के शिकार बने अजय राय के करीबियों के बीच चल रही चर्चाओं की भनक है। पुलिस इन सभी बिदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”11917″]
सीसी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस:
शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की गोली मार कर हत्या करने वाले अपराधियों की तलाश में थावे व मीरगंज थाना की पुलिस जुट गई है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की लिपिक की हत्या को लेकर कई कयास लगए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मीरगंज व लक्षवार गांव के आसपास लगे सीसी कैमरे की जांच करने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के समय घटनास्थल पर कौन कौन से मोबाइल एक्टिव थे, इसकी टावर लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[the_ad id=”11918″]
सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देख भड़के स्वजन:
शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुमार राय को गोली मारने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। लेकिन वहां पहुंचने के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वजन भड़क गए। स्वजनों का कहना था कि क्लर्क अजय कुमार राय को जब सदर अस्पताल लाया गया तो उनकी सांसे चल रही थी। लेकिन समय से चिकित्सक के इमरजेंसी कक्ष में नहीं पहुंचाने के कारण उनका तत्काल उनका इलाज शुरू नहीं हो सका। अगर समय से इलाज शुरू हो जाता तो शायद उनकी जान बच जाती। वहीं अपराधियों के शिकार बने लिपिक के रिश्तेदार चंदन सिंह ने आरोप लगाया कि सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह से फोन कर बात किया गया तो उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया।
[the_ad id=”11919″]
सदर अस्पताल में शिक्षकों व अधिकारियों की उमड़ी भीड़:
क्लर्क अजय कुमार राय की हत्या की खबर मिलते ही जिले के विभिन्न प्रखंड में तैनात शिक्षक व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लिपिक की हत्या से सभी गमगीन थे तो उनके चेहरे पर अपराधियों के प्रति आक्रोश भी दिखा। सदर अस्पताल पहुंचे लोग लिपिक की हत्या किस कारण की गई है, इसको लेकर कयास लगाते रहे। वहीं डीपीओ स्थापना सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी घटना के बारे में जानकारी लेते दिखे। कुछ शिक्षक इस घटना के विरोध में आवाज उठाने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद एसडीपीओ नरेश पासवान ने उग्र शिक्षकों को समझाकर शांत करा दिया।
[the_ad id=”12680″]
शिक्षकों ने धरना को किया स्थगित:
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय पुस्कालय परिसर में धरना दे रहे शिक्षकों ने क्लर्क अजय कुमार राय की हत्या की जानकारी मिलने के बाद धरना को स्थगित कर दिया। संघ के जिला संयोजक प्रकाश नारायण ने बताया कि शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की हत्या से सभी साथी दुखी हैं। वे हमेशा हमलोगों के दुख सुख के साथ रहते थे। उनकी हत्या होने की सूचना के बाद धरना को स्थगित कर दिया गया है।
[the_ad id=”11915″]
घटना की टाइम लाइन:
: सुबह 9 बजे क्लर्क अजय कुमार राय अपने बाइक पर सवार होकर घर से निकले।
: 9 :30 में वह थावे के लक्षवार के आसपास पहुंचे।
: 9 : 40 में बुलेट सवार अपराधियों ने मारी गोली।
: 9 : 50 में सदर अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
: 10 बजे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत
: 10 : 10 में एसडीपीओ नरेश पासवान सदर अस्पताल पहुंचे।
: 11 बजे डीएम, एसपी व डीईओ सदर अस्पताल पहुंचे।
: 12 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
: 01 बजे मृतक क्लर्क के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज।
: 02 बजे मृतक क्लर्क का शव पहुंचा उनके पैतृक गांव।
[the_ad id=”11915″]
क्लर्क की हत्या के बाद शिक्षा विभाग का कामकाज ठप:
जिला शिक्षा कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत अजय राय की हत्या की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग कार्यालय में कामकाज ठप कर दिया गया। क्लर्क की हत्या की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग कार्यालय में तैनात सभी पदाधिकारी व कर्मी जिला शिक्षा पदाधिकारी संगमित्रा वर्मा के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए। कर्मियों ने बताया कि बताया जाता है कि पिछले कई सालों से शिक्षा विभाग कार्यालय में कार्यरत फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां खुर्द गांव निवासी अजय कुमार राय काफी मिलनसार थे। उनकी हत्या से कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है।
[the_ad id=”11916″]
राजद ने पुलिस पर साधा निशाना:
शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय राय की हत्या की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे राजद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जिले की पुलिस व अपराधियों के बीच साठगांठ हो गया है। ऐसे में अपराधी आए दिन हत्याएं कर रहे है। लेकिन पुलिस उनको गिरफ्तारी करने की बजाए लोगों के आक्रोश को शांत कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि क्लर्क के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजद जिले में आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।