Bihar Local News Provider

बैकुंठपुर: मां-बेटी की मौत मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी

बैकुंठपुर में रेलवे ट्रैक से दस माह की मासूम बच्ची तथा उसकी मां का शव बरामद होने के बाद मृत महिला ने दादा ने दहेज के लिए उनकी हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर डालने का आरोप लगाते हुए थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मृत महिला के पति सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सेढ़ा मनियारा गांव के इंद्रजीत गिरी ने बैकुंठपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पोती नीतू देवी की शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिंगासनी गांव के सुरेश गिरी के साथ करीब दो साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर नीतू को उसके ससुराल के लोगों ने करीब एक साल तक ठीक से रखा। एक साल के बाद उसे दहेज में एक लाख रुपये नकदी तथा बाइक की मांग के लिए ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ समय तक वह ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को झेलती रही। इसके बाद भी जब ससुराल के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो नीतू देवी तथा उसकी दस माह की मासूम बच्ची की हत्या कर उनके शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। ट्रैक से शव बरामद किए जाने की सूचना के बाद पोती के ससुराल पहुंचे इंद्रजीत गिरी ने पोती तथा उसकी दस माह की बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सुरेश गिरी, राजेश गिरी, रुपेश गिरी तथा विजयी गिरी सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस कांड दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।