Bihar Local News Provider

गोपालगंज शहर के सबसे व्यस्ततम मौनिया चौक के पुरे इलाके को किया गया सील, कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित

गोपालगंज में कोरोना मरीजो की संख्या में जहा लगातार इजाफा हो रहा है। वही आज बुधवार को फिर जिले में 5 और नए कोरोना के मामले सामने आये। अबतक जिले में अबतक 237 लोगो में कोरोना के मामले सामने आये है। जिसमे 176 लोग ठीक भी हो चुके है। यहाँ आज बुधवार को इंस्पेक्टर स्तर के एक पदाधिकारी में कोरोना के मामले सामने आने के बाद उन्हें बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल जाँच के लिए लिया गया है। इसके अलावा अन्य 5 लोगो में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें भी कल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा।
[the_ad id=”11915″]
बता दे की कल गोपालगंज शहर के सबसे व्यस्ततम मौनिया चौक स्थित दो दुकानों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद मौनिया चौक के पुरे इलाके को सील कर दिया गया है। यहाँ से जाने वाले जादोपुर रोड, थाना रोड, मेन रोड और कचहरी रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पुरे शहर को अब 14 दिनों के लिए कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। लिहाजा इस इलाके में आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। दिनभर जिला सदर सीओ के नेतृत्व में पुरे बाजार को सील करने की कवायद चलती रही।
[the_ad id=”11916″]
सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया की नगर थाना के मौनिया चौक स्थित एक रेडीमेड कपडा व साड़ी का के दुकानदार है। जबकि दूसरा जादोपुर रोड स्थित मिठाई का दुकानदार है। सदर एसडीएम ने कहा की ये दोनों लोग एक साथ जिला से बाहर सामान की खरीदारी करने के लिए गए हुए थे। वही से इनमे कोरोना के संक्रमन आने का संभावना है।
बहरहाल जिले में लगातार कोरोना के मामले आने के बाद लोगो में दहशत का माहौल है।