Bihar Local News Provider

गोपालगंज: ब्लड बैंक में कुव्यवस्था के खिलाफ स्वयंसेवी संस्था डीबीडीटी ने दिया धरना

सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में कुव्यवस्था के खिलाफ सोमवार को रक्तदान करने वाली युवाओं की टीम डीबीडीटी के सदस्य सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष के सामने धरना पर बैठ गए। रक्तदाता टीम के युवक ब्लड बैंक की दशा सुधारने की मांग कर रहे थे।
डीबीडीटी टीम के सदस्य अनवर हुसैन तथा नन्हू जी प्रसाद ने कहा कि ब्लड बैंक में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाली डोनर चेयर भी नहीं है। जिससे रक्तदान करने वालों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी को लेकर होती है। जिसकी शिकायत कई बार ब्लड बैंक के पदाधिकारियों से किया गया। लेकिन आज तक गंदगी दूर करने का प्रयास नहीं किया गया। रेडक्रोस सोसायटी द्वारा भिजवाया गया ब्लड संरक्षित करने हेतु फ्रीज भी अबतक चालू नहीं किया जा सका है, जिससे नाराज डीबीडीटी टीम के सदस्य सोमवार को सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष के सामने धरना पर बैठ गए। हालांकि बाद में चिकित्सकों ने युवाओं को समझा कर धरना समाप्त करा दिया। धरना देने वालों में मन्नू पाण्डेय, सतीश मिश्रा, अभिरंजन कुमार, विनीत कुमार, अंकित कुमार, राजन कुमार, सुंदरम कुमार सहित कई सदस्य शामिल रहे।