रक्तदान के लिए लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए डीबीडीटी टीम के सदस्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाएंगे। डीबीडीटी टीम पूरे जिले में इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। आगामी तीन अगस्त से जागरुकता का यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीबीडीटी टीम के सदस्य अनवर हुसैन, नन्हू प्रसाद, परवेज आलम तथा अनस सलाम ने बताया कि लोग रक्तदान करने से बचते हैं। जबकि हर इंसान को तीन माह पर एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से ही रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए फेडरेशन आफ ब्लड डोनर्स टीम के तत्वावधान में जागो बिहार जागो मुहिम के तहत डीबीडीटी टीम के सदस्य जिले के सभी चौक चौराहे व बाजारों पर जाकर लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। ताकि लोग रक्तदान करने के लिए उत्साहित हो सकें। गुरुवार को आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम को तीन अगस्त से प्रारंभ करने पर सहमति बनी। बैठक में राजीव सिंह, अफसर आलम, रेयाज आलम, आशीष कुमार, भूपेंद्र तिवारी, आशीष कुमार, नसीम अहमद, जियाउल हक जिया आदि मौजूद थे।
रक्तदान में नहीं होती कोई परेशानी
सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक अमर कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है। हम सभी लोग हर तीन माह पर एक बार रक्तदान करते है। क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनता। जब तक लोग अपने इच्छा से रक्तदान नहीं करेंगे। तबतक रक्तदान की कमी को पूरा नही किया जा सकता है। रक्तदान करने से कई प्रकार की बीमारी से भी लोग बच जाते है। ऐसे में हर व्यक्ति को रक्तदान करने व कराने के दिशा में कार्य करना चाहिए।