Bihar Local News Provider

कटेया: बालू के खनन रोकने गए दारोगा को ग्रामीणों ने धुना

बालू खनन रोकने पहुंचे कटेया थाने के एक दारोगा पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख कर अन्य पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए। मामला कटेया थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सिकटिया मठिया के पास जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। इस दौरान दारोगा विनोद कुमार पाण्डेय वहां पहुंचे । वे जेसीबी के ड्राइवर को पकड़ कर पीटने लगे। चालक की पिटाई देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने दारोगा को समझाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इससे ग्रामीण काफी उग्र हो गए। पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। विवाद काफी बढ़ गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मारपीट कर दारोगा को जख्मी कर दिया। इस बीच दारोगा का सरकारी रिवाल्वर भी अपने कब्जे में ले लिया। बाद में काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने रिवाल्वर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। जख्मी दारोगा को कटेया रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के संबंध में ग्रामीण एसआई पर अवैध वसूली करने व दबंगई करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दारोगा का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ अवैध खनन रोकने के लिए वहां गए थे। जहां कुछ लोगों ने जानबूझकर हमला कर दिया।