कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के समीप एनएच 28 पर उत्तर प्रदेश के तमकूही से साइकिल से अपने घर लौट रहे एक ग्रामीण को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भाग रहे ट्रक के उप चालक को बलथरी चेकपोस्ट के पास हिरासत में ले लिया। हालांकि चालक फरार हो गया। उप चालक को हिरासत में लेने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गाजी गांव निवासी मंगल मांझी किसी काम से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकूही गए थे। सोमवार को ये साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी ये
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एनएच 28 पर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर भाग रहे ट्रक के उप चालक को पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर हिरासत में ले लिया। हालांकि चालक फरार हो गया। हिरासत में लिया गया उप चालक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भिलारी थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव का निवासी कैसर अली बताया जाता है। फरार हो गया ट्रक चालक इसी गांव का निवासी शाहबाज बताया जाता है। उप चालक को हिरासत में लेने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।