Bihar Local News Provider

माँझा: छापेमारी में मांझा से साइबर अपराधी गिरफ्तार

माँझा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार लिया। पकड़े गए साइबर अपराधी के कब्जे से पुलिस ने कई जाली कागजातों को बरामद किया है।
बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को फोन कर खुद को विभिन्न बैकों का मैनेजर तथा अधिकारी बताकर लोगों का एटीएम नंबर व पिन नंबर प्राप्त कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल लोगों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुजौना पथरा गांव के शेख हसमुल्लाह के घर पर छापेमारी की। इस बीच पुलिस ने हसमुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा किया कि गिरफ्तार व्यक्ति का पुत्र भी इस गिरोह में शामिल है। पुलिस ने उसके घर से कई जाली कागजातों को भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के बताए कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। लेकिन इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।