जल, जीवन व हरियाली योजना को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के बरौली प्रखंड के देवापुर में आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर जिला मुख्यालय तक में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अपने एक दिन के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री करीब छह सौ योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
[the_ad id=”10743″]
मुख्यमंत्री के देवापुर स्थित हाई स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को मंच निर्माण से लेकर बेरिकेडिग आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया। जिलाधिकारी अरशद अजीज तथा एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित जिला स्तरीय तमाम पदाधिारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह एवं जदयू के जिलाध्यक्ष ने भी मौके पर पहुंचकर किए गए प्रबंध के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री के जल, जीवन व हरियाली अभियान को लेकर प्रारंभ यात्रा के दौरान देवापुर में तीन सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से बरौली के देवापुर हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के समीप जल, जीवन व हरियाली को लेकर कराए गए कार्यों का जायजा लेने के बाद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम के करीब चार बजे मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में गोपालगंज व सिवान जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में गोपालगंज के अलावा सिवान जिले के अधिकारी मौजूद रहेंगे।