Bihar Local News Provider

स्वास्थ्य समाचार – क्लर्क हत्याकांड में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस

जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार राय हत्याकांड में पुलिस सुपारी किलर व सुपारी देने वाले आरोपितों के करीब तक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस सुपारी किलर की तलाश में पुलिस यूपी के कुशीनगर व कसेया में छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस ने रविवार को दावा किया कि क्लर्क की हत्या में शामिल लगभग सभी आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां खुर्द गांव निवासी जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार राय की दो जुलाई उस समय थावे थाना के लछवार गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे अपने घर से कार्यालय बाइक से आ रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस आरोपितों के करीब पहुंच गई है। क्लर्क की हत्या करने यूपी से आने वाले सुपारी किलर की पहचान भी पुलिस ने कर लिया है। पुलिस सुपारी किलर की तलाश में यूपी के कुशीनगर व कसेया में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस का दावा है कि यूपी से आए सुपारी किलर ने ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस क्लर्क की हत्या के लिए सुपारी देने वाले कुछ सफेदपोश लोगों की भी पहचान का भी दावा किया है।
[the_ad id=”11915″]
फर्जी शिक्षकों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस:
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि क्लर्क अजय राय की हत्या की सुपारी देने वाले लोगों का फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हुए 202 नियोजित शिक्षकों का संबंध है। पुलिस इस बिदू को आधार पर मान कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले 202 नियोजित शिक्षकों को क्लर्क अजय कुमार राय के द्वारा नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के बाद फर्जी शिक्षकों से क्लर्क का विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद फर्जी शिक्षकों के द्वारा ही एक सफेदपोश की मदद से क्लर्क अजय कुमार राय की हत्या को अंजाम दिया गया।
[the_ad id=”11917″]
क्या कहते है थावे थानाध्यक्ष
क्लर्क अजय कुमार राय की हत्या में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हुए शिक्षकों के बारे में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी मांगी गई है। ताकि पुलिस जांच की प्रकिया पूर्ण कर सकें।
विशाल आनंद, थानाध्यक्ष