Bihar Local News Provider

गोपालगंज: 43.4 पर पहुंचा पारा, तप रहा सूरज

मंगलवार की सुबह धूल भरे बादलों के छाये रहने से गर्मी से राहत की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप बदन को झुलसाने लगा. बढ़ रहे तापमान से लोग अकुलाने लगे हैं. सुबह से ही तप रहे सूरज की किरणें चुभने लगती हैं. गर्म हवा के थपेड़ों ने रास्ता चलना मुश्किल कर दिया है. दोपहर के समय तक सड़कों पर आवाजाही कम होती जा रही है. शाम को सूर्यदेव का तेज तो कम हुआ मगर गर्म हवा बरकरार थी.

इससे बाजारों में भी कम लोग दिखाई दिये. सुबह नौ बजते ही सूर्यदेव ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. 10:30  बजे के बाद घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई. दोपहर में बच्चे झुलसते हुए घर पहुंचे. प्यास से राहगीर परेशान दिखे. मजबूरन लोग काम-धंधे के लिए बाहर निकले. आंखों पर काला चश्मा और सिर को टोपी, गमछा आदि से ढक कर लोग बाहर निकल रहे हैं.
कल पूर्वी विक्षोभ पहुंचने के आसार
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.4 व न्यूनतम 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पूर्वी हवा आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली.
इसके कारण लोग पसीना से तर-बतर होते रहे. आर्द्रता 26-74 फीसदी के बीच रही. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पारा और ऊपर चढ़ेगा. दो मई को बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे विक्षोभ के उत्तर बिहार में पहुंचने की संभावना बन रही है. इससे अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
एक फुट गिरा जल स्तर तेजी से चढ़ते पारा के बीच भू-जल स्तर एक फुट  नीचे गिरा है, जिससे चापाकल सूखने लगे है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि अक्तूबर, नवंबर में 13.2  फुट पर भू-जल पर्याप्त था, जो इन दिनों 14.5 फुट पर पहुंच गया है. जिले में पेयजल का कोई संकट नहीं हैं. पर्याप्त जल है.  जो खराब चापाकल हैं, उनकी रिपेयरिंग के लिए काम शुरू कर दिया गया है. रिजेक्टेड चापाकलों की जगह नल जल से पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.
 विपुल कुमार , कार्यपालक अभियंता
पांच दिनों में 60 फीसदी बढ़ी कूलर और एसी की डिमांड
बिजली की आपूर्ति बेहतर होने गर्मी को देखते हुए इन दिनों एसी और कूलर की डिमांड 60 फीसदी बढ़ गयी है. शहर में कूलर और एसी की डिमांड को देखते हुए कारोबारियों में उत्साह है.
थावे रोड स्थित सिंह एग्रो के संचालक राजीव सिंह ने बताया कि पांच दिनों से अचानक मौसम का तेवर चढ़ने के बाद पंखा, कूलर और एसी का कारोबार तीन करोड़ से अधिक का हुआ है. इसी तरह मौसम तल्ख रहा तो मार्केट से ब्रांडेड कंपनियों के एसी, कूलर आउट हो जायेंगे.