Bihar Local News Provider

फुलवरिया: एक अमरूद के विवाद में मासूम का कत्‍ल, मामला जानकर अफसोस करेंगे आप

क्‍या एक अमरूद के विवाद में किसर मासूम की हत्‍या की जा सकती है? एक बच्‍चे की हत्‍या की एफआइआर पर विश्‍वास करें तो यह अफसोसजनक घटना गोपालगंज के सवनही पत्ती में हुई है। इसके विरोध में लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित परिजनों व स्‍थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। हत्‍या का आरोप इलाके के दबंगों पर लगा है।
हत्‍या कर फेंकी लाश मिली
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के सवनही पत्ती गांव के रहने वाले बिरेश राम के 11 साल के मासूम बेटे अंकित कुमार की हत्‍या कर फेंकी लाश सवनही पत्ती के पंडित टोला स्थित खेत में मिली। परिजनों ने बताया कि अंकित शनिवार से लापता था, जिसकी जानकारी श्रीपुर पुलिस को दी गई थी। रविवार की दोपहर उसकी लाश मिली।
अमरूद के विवाद में हत्‍या का आरोप
परिजनों ने हत्या के लिए गांव के दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। उनके अनुसार गांव के सचिदानंद पांडेय और राजकिशोर पांडेय ने अंकित का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार घटना के पीछे अमरूद को लेकर कुछ दिनों पहले हुआ विवाद है। आरोपितों ने अंकित पर अमरूद चुराने का आरोप लगाया था। इसके बाद हुए विवाद के दौरान उन्‍होंने हत्या की धमकी दी थी।
वारदात के अनुसंधान में जुटी पुलिस
एसपी राशिद जमा ने बताया कि पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है। पुलिस अनुसंधान में सभी बिंदुओं का ध्‍यान रखा जाएगा।