बरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव में अपने मामा के घर आए एक किशोर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली गांव निवासी 17 वर्षीय असफाक अरमान छह दिन पहले बरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी अपने मामा रूसतम अली के घर आया था। इसी बीच बाढ़ का पानी घुस जाने से यह अपने मामा के घर ही फंस गया। बताया जाता है कि मंगलवार को असफाक अरमान गांव के कुछ लड़कों के साथ बाढ़ के पानी में खेल रहा था। तभी पैर फिसलने से यह गहरे पानी में गिर गया। जिससे पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।