Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आलोक कुमार सुमन के घर में हुई डकैती मामले में आरोप पत्र दाखिल

गत वर्ष जून माह में शहर के थावे रोड स्थित चिकित्सक के परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर हुई डकैती की चर्चित घटना में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपित के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र समर्पित कर दिया। आरोप पत्र आने के बाद दोनों आरोपित अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में जल्द ही ट्रायल प्रारंभ हो सकेगा।
पिछले साल सात जून की रात्रि शहर के थावे रोड स्थित डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के आवास पर पहुंचे हथियार बंद अपराधियों ने चिकित्सक तथा उनके भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाने के बाद उनके घर में रखे गए नकदी व जेवरात सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली थी। इस दौरान अपराधियों ने उनके लाइसेंसी रिवाल्वर को भी लूट लिया तथा आसानी से भाग निकलने में सफल हो गए। घटना की चिकित्सक के बयान पर नगर थाने में अज्ञात डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इस चर्चित कांड में महीनों बाद कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित किया। इसी बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुअरा संपतचक निवासी कृष्ण कुमार सिंह नामक अपराधी बेउर जेल में बंद है। इस आरोपित को पुलिस ने गत छह मार्च को इस कांड में प्रोडक्शन वारंट के आधार पर रिमांड किया। अलावा इसके पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा गांव के सौरभ कुमार उर्फ बलिराम को भी पुलिस ने गत 28 मार्च को रिमांड पर लिया। रिमांड पर लाए जाने के बाद पुलिस ने अपने अनुसंधन के बाद दोनों आरोपित के विरुद्ध बुधवार को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया।