मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के समीप एनएच 28 पर साइकिल से जा रहे एक किसान को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।
बताया जाता है कि छवहीं गांव के किसान 58 वर्षीय उमाकांत सिंह मांझा बाजार गए थे। वे वहां से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। ये अभी छवही मोड़ के समीप पहुंचे की थे कि एनएच 28 पर तेज गति से जा रही एक कार ने इन्हें रौंद दिया। जिससे किसान उमाकांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे को देखकर उधर से गुजर रहे उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव मुन्ना ने सड़क पर तड़प रहे किसान को उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायल किसान की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद कार सहित चालक भाग गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर हादसे में किसान की मौत से छवहीं गांव का माहौल गमगीन हो गया है। हादसे के शिकार बने किसान के दो पुत्र व दो पुत्री हैं। किसान की पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल है।