Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जटिल प्रक्रिया होने से लोन लेने से हिचक रहे उद्यमी

केन्द्र सरकार ने पैकेज में उद्यमियों के आसान लोन का प्रावधान किया है। इसके बावजूद कई उद्यमी लोन लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

इसका कारण उद्यमी बैंकों में लोने लेने के लिए जटिल प्रक्रिया को बता रहे हैं। यहां बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी बैंकों में कोविड सहायता योजना चल रही है। जिसके तहत व्यवसायियों, सैलरी व पेंशन पानेवालों आदि के लिए लोन की सुविधा दी गयी है। इस योजना के बावजूद व्यवसायी लोन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उद्यमियों का कहना है कि बैंकों द्वारा तरह-तरह के कागजातों की डिमांड व बार-बार चक्कर लगाने से परेशानी होती है। लोन के लिए कई -कई दिनों तक दौड़ लगानी पड़ रही है। भले ही सरकार व बैंक दावा करती है कि आसानी से व हाथो-हाथ लोन मिल जाएगा,लेकिन यह संभव नहीं होता है। लोन लेने में तकनीकी अड़चन से यह परेशानी है। लोन लेने के लिए आवेदन देने के बाद कई तरह की जांच की बात कहकर काफी देरी की जाती है। इससे भी परेशानी होती है।

[the_ad id=”11915″]
क्या कहते हैं अधिकारी:
गोपालगंज के जिला अग्रणी प्रबंधक विकास कुमार का कहना है कि वर्तमान समय में सभी बैंकों में कोविड सहायता योजना के तहत लोन दिए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने पैकेज में उद्यमियों के आसान लोन का प्रावधान किया है। लेकिन, इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आया है।