Bihar Local News Provider

गोपालगंज : व्यवसायी अपनी दुकान के सामने सीसी कैमरा लगाएं

शहर के काली स्थान रोड स्थित ग्रेंस इंग्लिस स्कूल परिसर में सीटी चेंबर ऑफ कामर्स के तत्वाधान में समारोह समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सभी व्यवसायियों को अपनी दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर सीसी कैमरा लगाने की सलाह दिया। जिससे आपराधिक घटना होने पर सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।[the_ad id=”10743″]
इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने के साथ ही व्यवसायियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने व्यवसायियों की समस्याओं का सामाधान करने का भरोसा दिया। इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तविारी से सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिकी ने जिले में हो रहे व्यवसायियों के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं तथा दुकानों का शटर काट कर चोरी के मामले को विस्तार से बताया। उन्होंने रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर की दूरी पर भी रात में आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग भी पुलिस अधीक्षक से किया। उन्होंने कहा कि इस मौसम में कोहरे के कारण दुकानों में चोरी वारदाता बढ़ जाती है। उन्होंने नगर में पुलिस की गश्ती बढ़ाने तथा पुलिस पोस्ट पर पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाने की मांग भी किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यसायियों की समस्याओं को सुनने के बाद जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष के नंबर को शहर के विभिन्न जगहों पर लगाने की बात कहीं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शहर के सभी व्यवसायी से अपनी दुकान के सामने सीसी कैमरा लगाने की सलाह दिया।[the_ad id=”10743″]
इससे पूर्व व्यवसायियों ने पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, एसडीपीओ नरेश पासवान तथा नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। समारोह में परमात्मा सिंह, डॉ. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य एलोरा नंदी, सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अमित कुमार रुंगटा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सह सचिव चंदन कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पंकज, परवेज आलम, कुमार हर्षवर्धन, कृष्णकांत गुप्ता, शशी बी गुप्ता, हेमंत पाठक, अब्दुल सलाम साहब, जगत नारायण, शहीद इमाम, डॉ. आशीष तिवारी, रितेश कुमार रुंगटा, योगेंद्र प्रसाद, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, आकाश पांडेय, मनीष रंजन, जगतनारायण प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे।