Bihar Local News Provider

गोपालगंज: संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग, जिंदा जला व्यापारी

गोपालगंज मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घी व्यापारी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त परिवार वाले शादी समारोह में गए थे। आग की लपटें पूरी तरह कमरे में फैलने पर व्यापारी की नींद खुली। चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने से पहले ही व्यापारी की मौत हो गई।
गोपाल गंज निवासी अशोक भाटिया (43) की घंटाघर के पास घी की दुकान है। मंगलवार शाम अशोक रोज की तरह घर पहुंचे तो पत्नी सुनीता बच्चे अंकित, अर्पित और शिखा के साथ पास ही शादी समारोह में चली गई। अशोक घर में अकेले होने के कारण खाना खाकर कमरे में सो गए। देर रात अचानक उनकी चीखें सुनकर आसपड़ोस के लोग जमा हुए। आननफानन पहुंचे पड़ोसियों ने देखा कि खिड़की से तेज धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। इस पर उन्होंने मिलकर दरवाजा तोड़कर किसी तरह आग बुझाई और अशोक को बाहर निकाला। बुरी तरह झुलसने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोपाल गंज प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह वर्मा का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक छानबीन से यही प्रतीत होता है कि शार्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लगी होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।