Bihar Local News Provider

कुचायकोट: हाईवे पर तेज गति से जा रही बस ने दंपती को रौंदा, पति की मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के समीप एनएच 28 पर तेज गति से जा रही एक बस ने एक दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया घायल दंपती को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में पति की मौत हो गई। घायल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिरसिया मौजे गांव निवासी 65 वर्षीय हरिहर मिश्रा अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ वृद्धा पेंशन के कागजात जमा करने के लिए पंचायत भवन गए थे। कागजात जमा करने के बाद पति-पत्नी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिरसिया गांव के समीप एनएच 28 पार करते समय तेज गति से जा रही एक बस ने इस दंपती को रौंद दिया। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। इस बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र मिश्र पहुंच गए। मुखिया दोनों घायलों को उठा कर अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही घायल हरिहर मिश्रा की मौत हो गई। उनकी पत्नी उर्मिला देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि दंपती को रौंदने के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। हादसे में घायल की मौत की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार बने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले दंपती को रौंदने वाले बस चालक की तलाश कर रही है। बाइक से गिरे बच्चे को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत
कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के समीप एनएच 28 पर अपने माता-पिता के साथ जा रहा एक बच्चा झटका लगने पर अचानक बाइक से गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने पत्नी पम्मी देवी तथा दस वर्षीय पुत्र धनु कुमार के साथ एक बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अभी ये लोग कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एनएच 28 पर निर्माणधीन ओवरब्रिज के पास बाइक का पहिया एक गड्डे में चलाया गया। जिससे झटके के कारण धनु कुमार बाइक से गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक पंजाब निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।