Bihar Local News Provider

कुचायकोट: दिल्ली से आने वाली बस पांच छात्राओं को कुचलते हुए भागी, फिर क्‍या हुआ जानकर कांप जाएगी रूह

दिल्ली से तेजी से आ रही बस ने साइकिल से पढ़ने जा रहीं पांच छात्राओं को कुचल दिया। दुर्घटना में एक छात्रा की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। शेष चार की हालत गंभीर बनी हुई है। रूह कंपा देने वाली यह घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार को हुई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस का पीछा कर उसे पकड़ लिया, लेकिन चालक कूदकर फरार हो गया।
छात्राओं को कुचलते हुए भागी बस
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरनईया राजाराम गांव की एक दर्जन छात्राएं प्रतिदिन कोचिंग पढऩे के लिए कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय जाती हैं। गुरुवार की सुबह आधा दर्जन छात्राएं साइकिल से निकलीं। ढोढवलिया गांव के समीप दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार बस पीछे से पांच छात्राओं को कुचलते हुए आगे निकल गई।
एक की मौत, चार की हालत गंभीर
दुर्घटना में नसरुद्दीन अंसारी की पुत्री फूल तारा की मौके पर ही तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बरनईया राजाराम गांव की ही निवासी अंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकी कुमारी तथा मिंकी कुमारी घायल हो गईं। लोगों ने आनन-फानन में चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया।
पीछा कर पुलिस ने बस को पकड़ा, चालक फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर छात्राओं को कुचलने वाली बस को बलथरी चेक पोस्ट के पास रोक लिया। पुलिस को देख चालक बस से कूदकर फरार हो गया।