Bihar Local News Provider

उचकागांव: किन्नर और युवक की टूट गई जोड़ी, सरपंच ने लगाई मुहर

उचकागांव प्रखंड के दहीभाता पंचायत के एक युवक से शादी रचाने के बाद चर्चा में आई युवक और किन्नर की जोड़ी चार साल बाद टूट ही गई। इस प्रेमी युगल की जोड़ी के अलग होने के फैसले पर उस कचहरी ने मुहर लगा दी, जो दरकते रिश्ते को जोड़ने के लिए जानी जाती है।
वर्ष 2014 में दहीभाता गांव निवासी साहेब हुसैन के पुत्र सरफराज हुसैन उर्फ गोलू का अपनी मौसी के बेटे के शादी में नाचने के लिए आर्केस्ट्रा मे आई किन्नर से प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनो के बीच प्रेम इस कदर बढ़ा कि कई माह तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। समय बीतता गया। फिर दोनो के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दूरियां बढ़ने लगी। फिर दोनो ने अलग रहने का फैसला कर लिया। मामला महिला थाना से लेकर ग्राम कचहरी दहीभाता भी पहुंचा। जिसके बाद सरपंच राजनारायण सिंह ने दोनों के बीच बढ़ी दूरी को खत्म कर एक होने का समय दिया। लेकिन जब दोनों प्रेमी युगल एक होने को राजी नहीं हुए तो ग्राम कचहरी के सरपंच राजनारायण सिंह ने प्रेमी सरफराज उर्फ गोलू और प्रेमिका की गुड़िया किन्नर के अलग होने के फैसले पर मुहर लगा दी। इस दौरान अपने फैसले में सरपंच ने प्रेमी को प्रेमिका गुड़िया किन्नर से बाइक खरीदने के नाम पर लिए गए रुपये तथा गहने के बदले में 75 हजार रुपया का जल्द से जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है। किन्नर से प्रेम संबंध और फिर उनके अलग होना लोगों के बी चर्चा का विषय बना हुआ है।