थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं के एक दल ने गुरूवार को हथुआ में पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना किया। दल ने थाई्र मंदिर कुशीनगर के चीफ मॉन्क फ्र ख्रू सोंगपोंग,प्रभारी फ्र ख्रू सोंगक्रान व थाईलैंड के डॉ.मेन मुअन के नेतृत्व में दल ने हथुआ राज पैलेस पहुंच कर राजवंश के 105वें वंशज महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही के 67वें जन्मदिन पर विधिवत पूजन किया। बौद्ध भिक्षुओं ने थाईलैंड से लाए महात्मा बुद्ध की जीवंत प्रतिमा को राज परिवार के प्रतिनिधियों को सौंपा। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 13 अगस्त को भी भिक्षुओं के दल ने थाईलैंड की महारानी सिरिकीट के 86वां जन्म दिन के अवसर पर हथुआ पैलेस पहुंच कर हथुआ राज परिवार के प्रतिनिधियों को भेंट स्वरूप थाई बंजलौंग सौंपा था। चीफ मॉन्क ने थाइलैंड राज परिवार का संदेश हथुआ राज परिवार को दिया था। साथ ही महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही व महारानी पूनम साही को थाईलैंड में म्यूजियम के उद्घाटन के लिए आमंत्रित भी किया था। इसके पूर्व बौद्ध भिक्षुओं का भव्य स्वागत हथुआ राज के इस्टेट मैनेजर एसएन शाही के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंबिकेश त्रिपाठी व विवेक कुमार ने किया। मौके पर इंपीरियल के डायरेक्टर संजय कुंवर,पैलेस इंचार्ज अरविन्द मिश्र,प्रशांत सिंह,संजय ठाकुर,रंजीत सिंह,विपिन राय,अमित सिंह,मनोज सिंह,सुषमा पांडेय,मुस्कान,ओमप्रकाश सिंह आदि थे।