रविवार को मतदान के दिन उत्तर प्रदेश से लगने वाली जिले की सीमा सील रहेगी। इस दिन वाहनों का परिचालन पूर्व रूप से बंद रहेगी। इस बीच केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। मतदान को देखते हुए जिले के अंदर भी चुनाव कार्य में तैनात किए गए कर्मियों व अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अनुमति प्राप्त वाहनों को ही चलाने की अनुमति दी जाएगी। चुनाव को देखते हुए यूपी के अलावा बिहार के अन्य जिलों से जुड़ने वाली सीमा पर बनाए गए कुल 61 चेकिग प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यह चेकिग मतदान की अवधि में भी जारी रहेगी। इस बीच अनिवार्य सेवा को छोड़कर किसी भी वाहन को जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। चेक प्वाइंट पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व कर्मियों को इस संबंध में प्रशासनिक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस बीच चेक प्वाइंट वाले इलाकों से पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी पुलिस की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस बीच किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के सीमा की ओर आने की स्थित पर उसे सीमा पर ही रोका जा सकेगा।
यूपी की सीमा पर यहां बनाए गए हैं चेक प्वाइंट :
उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जादोपुर थाना क्षेत्र के भसहीं बांध पर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी, मैरवा कर्ण नहर, बरवां वृत तीन मोहानी तथा पकड़ी में, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के हितपट्टी, दानचक सारण तटबंध तथा सल्लेहपुर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह, जीरो आरडी, सुखदेव पट्टी, कोटनरहवां तथा नरहवां शुक्ल, भोरे थाना के पाखोपाली, खोरही बार्डर, बोधिया, मिश्रौली, भोपतपुरा, कावे तथा जगतौली, कटेया थाना के पकहां, रानीपुर, भागीपटी, कोईसा खुर्द व सुखसेनवा और विजयीपुर थाना के धुसवा, विशनपुरा, पगरा, दिघवा, बिलरुआ, सुअरहां, चखनी घाट तथा हाहा पुल पर चेक प्वांइट बनाए गए हैं। जिले की सीमा पर यहां बनाए गए हैं चेक प्वाइंट : जिले की सीमा से लगे सूबे के अन्य जिलों की सीमा पर 25 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें थवे प्रखंड के फुलुगनी, लोहरपट्टी, बंगरा व सिहोरवां, जादोपुर थाना के रजवाही, मांझा थाना के विश्वंभरापुर बाजार व कालू छपरा बाजार, विश्वंभरपुर थाना के विश्वंभरपुर, महम्मदपुर थाना के डुमरिया घाट पुल तथा बाबर अली पंप के समीप, बैकुंठपुर थाना के राजापट्टी व हरदियां, सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर, लडौली व सलेमपुर, मीरगंज थाना के एकडंगा बाजार, सुरवनिया नहर व छाप मोड़, हथुआ थाना के मिर्जापुर, बड़ी देवरिया तथा चैनपुर और माधोपुर ओपी के गंगा हाता, नौतन व माधोपुर नहर शामिल हैं।