Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कटेया: बोलेरो पलटने से 7 बाराती जख्मी, सीवान से यूपी जा रही थी बारात

यूपी के तुर्कपट्टी थाना के मुहअवां गांव गई बारात से वापस लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पंचदेवरी के तेतरियां नहर में पलट गई। जिसमें चालक सहित उसमें बैठे सात बाराती बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को पीछे से आ रही दूसरी बाराती  गाड़ी पर सवार लोग  तत्काल सीवान जिला अस्पताल ले गए। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के तियांय गांव से यूपी के तुर्कपट्टी थाना के महुआवां तुर्कपट्टी गांव बारात गयी थी।  लौटने के क्रम में पंचदेवरी प्रखंड के सबसे डेंजर जोन तेतरियां नहर पर गाड़ी पलट गई। जिससे बोलेरो में बैठे सभी बाराती बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में पंचचदेवरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। नहर में गिरी बोलेरो को जब्त कर पुलिस  मामले की छानबीन कर रही है।