Bihar Local News Provider

गोपालगंज : संचालित फर्जी नर्सिग होम के खिलाफ चलेगा अभियान

जिले में फर्जी तरीके से नर्सिग होम चलाने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अब कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है। सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह के आदेश के बाद जिले के फर्जी तरीके से संचालित नर्सिग होम की सूची स्वास्थ्य विभाग तैयार करने में जुट गया है। फर्जी नर्सिग होम की सूची तैयार होने के बाद इन नर्सिग होम को सील करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अब नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है। जिले के कटेया, विजयीपुर, भोरे, पंचदेवरी, कुचायकोट, थावे, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुठंपुर सहित अन्य प्रखंड में फर्जी तरीके से चलने वाले नर्सिग होम की सूची स्थानीय पीएसची में तैनात कर्मियों की मदद से तैयार किया जा रहा है। सूची तैयार होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उसे जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद जैसे ही जिलाधिकारी से आदेश मिलेगा पूरे जिले में अभियान चला कर फर्जी तरीके से चलने वाले नर्सिग होम को सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित फर्जी निजी नर्सिग होम में आए दिन जच्चा व बच्चा की मौत की सूचना मिलते रहती है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात वैसी आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कर्मियों को भी चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है, जो मरीजों को बहला-फुसला कर नर्सिग होम में लेकर जाने का कार्य करते है। वैसे कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई किया जाएगा।