Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: मोटरसाईकल चोरी करते धराया

हथुआ गोपाल मँदिर के सामने से बाइक चोर को चोरी करते हूए भीड़ ने दबोच लिया गनीमत राहा की मौके पर प्रशासन ने उसे गिरप्तार कर लिया। मोटरसाइकील स्थानिय दुकानदार अशोक जी की थी जो बाइक गोपल मँदिर गेट के सामने लगाकर अपने दुकान में बैठे थे। चोर जैसे ही बाइक लेकर भागा वैसे ही दुकानदारो की नजर उस पर पड़ गयी और चोर पकड़ा गया।  चोर अपना असली पता नही बता राहा है प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है
ये खबर आप तक  के तहत हथुआ से विशाल शाही जी ने भेजा है।