Bihar Local News Provider

गोपालगंज: चोरी व लूटकांड गिरोह का एक सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे

गोपालगंज तथा सिवान जिले में लूटपाट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को नगर थाना की पुलिस ने शहर के अरार मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए युवक पर चोरी तथा लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि शहर के अरार मोड़ के समीप लूटपाट की योजना बनाने के लिए कुछ युवकों के इकट्ठा होने की सूचना नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार को मिली। सूचना मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर ने सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ¨सह को छापेमारी करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष से निर्देश मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अरार मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी तथा लूटकांड में शामिल गिरोह के सदस्य अरार गांव निवासी गुड्न साई को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके कुछ साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी गुड्न साई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व ही सिवान जिले के तरवारा में एक बाइक लूट मामले में वह शामिल था। बंजारी मोड़ पर बाइक लूट कांड में भी उसके गिरोह का हाथ था। उसने फरार हो गए अपने साथी भला यादव तथा शरीफ सहित अन्य के बारे में पुलिस को जानकारी दिया। पुलिस इस गिरोह के फरार सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
ट्रक लूट कांड सहित कई कांड में आरोपित है भाला यादव
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ भाला यादव ट्रक लूटकांड सहित कई कांड में आरोपित है। बीते दिसंबर माह में ट्रक लूटने की योजना बनाने के दौरान तत्कालीन सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने शहर के जादोपुर मोड़ के समीप छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो से भाला यादव सहित आठ युवकों को गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद भाला यादव फिर से अपने गिरोह को संगठित कर सिवान तथा गोपालगंज में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया है। पुलिस इसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।