Bihar Local News Provider

कुचायकोट: जदयू विधायक के करीबी मुखिया शैलेश ओझा पर हमला

कुचायकोट के जद यू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के फुफेरे भाई व हथुआ थाने के रेपुरा गांव निवासी मुन्ना तिवारी की हत्या बदमाशों ने गोली मार कर दी थी। दिन-दहाड़े हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए सड़क भी जाम किया था। बाद में एसपी के आश्वासन पर गुस्साए लोग शांत हुए थे।
[the_ad id=”11915″]
कुचायकोट विधानसभा के जद यू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया । हमले में विधायक के करीबी मुखिया बाल-बाल बच गए। मुखिया व आसपास के लोगों की मदद से हमला करने पहुंचे बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश गोपालपुर थाने के तकिया बारी गांव का जाकिर हुसैन है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अपने साथ लेकर थाने पर चली गई। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि कुचायकोट प्रखंड की विक्रमपुर पंचायत के लाछपुर गांव निवासी मुखिया शैलेश ओझा शुक्रवार की दोपहर अपने दरवाजे पर थे। इस दौरान एक बदमाश हथियार से लैस होकर वहां पहुंचा और मुखिया का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद उनपर गोली चलाने की कोशिश करने लगा। मुखिया उससे उलझ गए। इसके बाद हो-हल्ला होना शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
[the_ad id=”11916″]

मुखिया के दरवाजे पर उमड़ी भीड़ : विक्रमपुर पंचायत के मुखिया व विधायक के करीबी शैलेश ओझा के ऊपर जानलेवा हमले की सूचना मिलने के बाद मुखिया के दरवाजे पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मुखिया से घटना की पूरी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे। लोगों का कहना था कि पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करे कि आखिर किसके कहने पर बदमाश मुखिया के ऊपर जानलेवा हमला बोला था।

थाने पर भी पहुंचे मुखिया के समर्थक : जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे मुखिया मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जब गोपालपुर थाने पर पहुंचे तो उनके साथ समर्थक पर चल पड़े। थाने पर मुखिया के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थाने पर पहुंचे लोग बदमाश पर सख्त कार्रवाई करने बात पुलिस से कह रहे थे।