Bihar Local News Provider

मांझा: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एएसआई जख्मी

स्थानीय थाने के कोईनी जनटोली गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में हुए विवाद को बचाने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। इसमें एक एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी एएसआई अनिल सिंह हैं। इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कोईनी गांव के जब्बार मियां व अरमान मियां के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष एक -दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे। मारपीट की सूचना किसी ने मांझागढ़ थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसआई अनिल सिंह सैप के जवानों के साथ कोईनी पहुंचे । पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष आगबबूला हो गए और पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। हमले को देखकर सैप के जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी, जिसपर हमला हुआ है। किसने हमला किया है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान भी दो लोगों के घायल होने की सूचना है।