कटेया प्रखंड में पैक्स चुनाव दूसरे चरण में बुधवार को मतदान के बाद मतगणना केंद्र कन्या उच्च विद्यालय कटेया में मतों की गिनती देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई एवं रात के 10:00 बजे तक सभी परिणाम घोषित कर दिए गए। चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही इस चुनाव में जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने देर रात तक जश्न मनाया। अपने प्रत्याशी की जीत पर समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
[the_ad id=”10743″]
मतगणना पूरा होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन एवं थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी के देखरेख में मतगणना का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें रुद्रपुर पैक्स से परशुराम पांडेय, गौरा पैक्स से नितिन नवीन त्रिपाठी, अमेया पैक्स से विकास तिवारी, भेड़िया पैक्स से बैजनाथ यादव, बेलही खास पैक्स से सत्येंद्र तिवारी, पड़रिया पैक्स से गंगाधर चौबे, करकटहाँ पैक्स से शत्रुघ्न कुमार जायसवाल, पटखौली पैक्स से हरेंद्र राय, बैकुंठपुर पैक्स से योगमाया देवी, बैरिया पैक्स से पूनम मिश्रा एवं रामदास बगही पैक्स से चंदन कुमार मिश्र विजयी घोषित किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे के द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कटेया प्रखंड में 11 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव में 7 पंचायतों में पुराने अध्यक्षों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिसमें रुद्रपुर पैक्स से परशुराम पांडेय,अमेंया पैक्स से विकास तिवारी, बैकुंठपुर पैक्स से योगमाया देवी, पड़रिया पैक्स से गंगाधर चौबे, बेलही खास पैक्स से सत्येंद्र तिवारी,बैरिया पैक्स से पूनम देवी एवं रामदास बगही पैक्स से चंदन कुमार मिश्र ने अपनी कुर्सी बचा ली। वहीं करकटहां पैक्स में शंभू जायसवाल का पुत्र शत्रुघ्न कुमार जायसवाल जीत हासिल की है।