शहर के बंजारी मोड़ से लेकर हजियापुर मोड़ होते हुए गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर करीब दो किलोमीटर की दूरी में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। विधायक सुभाष सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने योजना का टेंडर करने की अनुमति दे दी है। टेंडर की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही इस कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता खुल जाएगा।
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सुभाष सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को फोर लेन बनाने का कार्य करीब पूर्ण किया जा चुका है। केवल शहरी इलाके में इसका निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर जिला मुख्यालय के बंजारी मोड़ से हजियापुर मोड़ तक करीब दो किलोमीटर की दूरी में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की मांग की थी। उनकी पहल के बाद केंद्र ने एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की अनुमति दे दिया है। उन्होने बताया कि टेंडर में इस योजना को भेज दिया गया है। जल्द ही इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद विधायक ने जताई। उन्होंने कहा कि शहर में तीन किलोमीटर ही एनएच 28 है उसमें भी चार जगह पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा था। ऐसे में आम लोगों के साथ साथ पुलिस को भी अपना कार्य करने में परेशानी होती। लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद इसका आम लोगों के साथ साथ पुलिस को भी फायदा होगा।