Bihar Local News Provider

गोपालगंज: विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जिले के निजी संस्थानों में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेकों निजी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। भोरे स्थित स्मार्ट मूव इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद एक आकर्षक झांकी भी निकाली गई इस झांकी में एनसीसी की महिला विंग की झांकी को पुरस्कृत भी किया गया। उधर गणतंत्र दिवस के मौके पर लाइन बाजार स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आजाद आलम ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सरपंच राधिक देवी, विद्यालय के प्राचार्य रामायण उपाध्याय के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उधर एसएस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली के सचिव राजीव कुमार सिंह, इंपीरियल पब्लिक स्कूल हथुआ में निदेशक संजय कुवंर, महारानी पूनम शाही की बीएड कालेज में प्राचार्य आलोक तिवारी, आइआइएल स्पोकेन क्लासेज में निदेशक अफताब आलम, आचार्य सुर्दशन पब्लिक स्कूल में निदेशक विजय कुमार सिंह, ज्ञान भारती स्कूल में निदेशक राजेश गुप्ता, बिहार विकास विद्यालय में निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल में प्राचार्य एलोरा नंदी, पंचदेवरी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में निदेशक सुधांशु कुमार पाण्डेय, सीबीएसी पब्लिक स्कूल में निदेशक जितेंद्र प्रसाद, ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय बंजारी रोड में निदेशक विक्रमा प्रसाद, ग्रेस स्कूल के प्राचार्य केएस अनुपम, विकास भारती स्कूल बंजारी में निदेशक राजमंगल यादव, एप्ट इंटरनेशनल स्कूल चंद्रगोखुल रोड में निदेशक राजेश शर्मा, हरिओम फीड्स लि. मांझागढ़ मे निदेशक दिलीप कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग संघ में सचिव सुरेंद्र सिंह, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मित्रनंद आर्य, गोपालगंज नगर परिषद कृषि साख सहयोग समिति में अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।