Bihar Local News Provider

हथुआ: ट्रिपल मर्डर का आरोपित बटेश्वर पांडेय गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

हथुआ में हुए ट्रिपल मर्डर में बुधवार की देर शाम पुलिस ने नामजद आरोपित बटेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. बटेश्वर नया गांव तुलसिया का रहनेवाला है और जदयू विधायक का करीबी है़ इसकी पुष्टि एसपी मनोज कुमार तिवारी ने की है़ ट्रिपल मर्डर में हिस्ट्रीशीटर रहे सतीश पांडेय उनके पुत्र जिला पर्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय की भूमिका की जांच चल रही. इस मामले में बटेश्वर की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है़।
[the_ad id=”11915″]
गौरतलब है कि पिछले 24 मई की शाम हथुआ के रूपनचक में भाकपा माले के नेता जेपी यादव के घर अपराधियों ने गोलीबारी कर सनकेशियां देवी, महेश चौधरी, शांतनु यादव की हत्या कर दी थी, जबकि जेपी यादव घायल हो गये. जेपी यादव के बयान पर विधायक समेत चार लोगों को नामजद बनाया गया था. पुलिस को इनसे मिले इनपुट के बाद एसटीएफ की टीम फिर यूपी के देवरिया, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर व लखनऊ में एक साथ छापेमारी के लिए निकली है. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अभी छापेमारी चल रही.
[the_ad id=”11915″]

पुलिस सफलता के काफी करीब है. तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहे उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने रोकापूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को रूपनचक गांव जा रहे थे, जिन्हें प्रशासन ने रोक दिया़ सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने व बगैर डीएम के आदेश के गाड़ियों का काफिला लेकर सैकड़ों लोगों के साथ गांव में जाते देख प्रशासन ने यह कार्रवाई की.
[the_ad id=”11916″]
चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में जेपी यादव के परिजनों से मिलने जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री को मीरगंज-लाइन बाजार मुख्य मार्ग पर सबेया के समीप प्रशासन ने रोक लगा दी. इधर, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एसडीएम से अकेले जाने की बात कही, लेकिन नहीं माने़ उन्होंने राज्य सरकार पर हत्याकांड के आरोपित जदयू विधायक को बचाने का आरोप लगाया़