Bihar Local News Provider

गोपालगंज: साधु हत्याकांड का आरोपित पांच साल बाद गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी स्थित मंदिर के साधु की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने की घटना में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने घटना के करीब पांच साल बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। बाद में आरोपित को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 में सुंदरपट्टी गांव स्थित शिव मंदिर के साधु की रात्रि समय हत्या करने के बाद उनके शव को पेड़ से लटका दिया था। घटना के अगले दिन आसपास के लोगों ने साधु का शव पेड़ से टंगा देखा। इस घटना के बाद उग्र लोगों ने काफी उग्र प्रदर्शन किया तथा वरीय अधिकारियों को मंदिर पर बुलाने की मांग पर डटे रहे। बाद में तत्कालीन जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को इस बात का आश्वासन दिया कि साधु के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब पांच साल तक इस कांड में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कवायद में लगी रही। लेकिन आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ। इसी बीच मंगलवार की रात्रि नगर थाना के इंस्पेक्टर को इस बात की सूचना मिली कि कांड का आरोपित थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव निवासी जैनुल हक का पुत्र शिबु अहमद अपने घर पर है। इस सूचना के बाद पुलिस ने बेदू टोला गांव में छापेमारी कर आरोपित शिबु अहमद को गिरफ्तार कर लिया।