आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे भोरे के एक आरोपित ने वाराणसी के सिगरा थाने में सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि भोरे थाने की पुलिस के बुधवार को आरोपित के घर कुर्की जब्ती के लिए उसके घर पहुंचने की खबर लगते ही उसने वाराणसी के सिगरा थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपित के सरेंडर करने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शिगरा थाने की पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली। उधर सरेंडर करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को रोक दिया। पुलिस की एक टीम आरोपित को लाने वाराणसी के लिए रवाना हो गयी है। मालूम हो कि भोरे थाने के नोनियाछापर गांव के सुरेश शर्मा के घर 14 मई को यूपी के सेवरहीं से बारात आयी थी। बारात में मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। ऑर्केस्ट्रा के दौरान ही उसी गांव के सौरभ शर्मा ऊर्फ बीएन शर्मा स्टेज पर चढ़ कर नर्तकियों के साथ डांस करने लगा। ग्रामीणों के इसका विरोध करने पर अपने कमर से पिस्टल निकाल कर सामने खड़े संतोष बैठा को जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी। इसके बाद हाथ में लिए पिस्टल को लहराता हुआ वहां से फरार हो गया था। इस मामले में सौरभ शर्मा के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया था और बुधवार को एडीजे वन के कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलने के बाद सौरभ के घर पर कुर्की करने पहुंची थी।