Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जेल भेजा गया अधिवक्ता टीएस शर्मा हत्याकांड का आरोपित

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रहे टीएस शर्मा की हत्या के मामले में आरोपित ढोढ़ा मियां उर्फ वजरी मियां को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया। जेल भेजा गया आरोपित शस्त्र अधिनियम के एक मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था।
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2015 को नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नंबर 27 स्थित अपने आवास में मौजूद अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्व में इस कांड में संलिप्तता के आधार पर कई आरोपित को गिरफ्तार किया। लेकिन मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव का निवासी ढढू मियां उर्फ वजीर मियां उर्फ ढोढ़ा मियां की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ढोढ़ा मियां उर्फ वजीर मियां को दिल्ली के अवतारनगर थाने की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया है। इस सूचना के बाद दिल्ली में पकड़े गए इस अपराधी को रिमांड पर लाने के लिए पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया। कोर्ट के आदेश पर उसे बुधवार को दिल्ली के तिहाड़ जेल से लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। बाद में उसे चौदह दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।