*स्क्रीनिंग अभियान में प्रशासन का सहयोग करेगी अभाविप*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश कोविड-19 के इस भयंकर महामारी में लगातार अपने सेवा कार्य के माध्यम से लोगों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रयासरत है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि जैसा की सर्व विदित है जब जब राष्ट्र, धर्म तथा समाज पर किसी भी प्रकार की विपत्ति आई है, चाहे वह प्राकृतिक हो ,या आंतरिक हो अथवा सामाजिक हो अभाविप सदैव उसका सामना करते हुए समाज को तथा लोगों को बचाने का काम किया है।
[the_ad id=”11915″]
जब-जब प्राकृतिक रूप से आपदा आई है हम अभाविप सेवा कार्य के माध्यम से खड़े होकर उस आपदा से निपटने का काम किया है तथा समाज के लोगों को बचाने का काम किया है। आज फिर हमारे सामने कोविड-19 जैसी महामारी एक चुनौती के रूप में खड़ी है। इससे निबटने के लिए तथा समाज को इस से बचाने के लिए अभाविप का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है तथा अपने सेवा कार्य के माध्यम से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी की भीषण प्रकोप को देखते हुए अभाविप ने निर्णय लिया है कि अपने आयाम कार्य मैडिविजन के माध्यम से समाज को बचाने हेतु “स्क्रीनिंग अभियान”की योजना शुरू किया जा रहा है ।इस अभियान हेतु अभाविप कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर रहा है ताकि सरकार को सूची भेजकर, सरकार द्वारा प्रशिक्षण, पीपीई किट,आवश्यक सुरक्षात्मक चीजें ,उपलब्ध कराने पर “स्क्रीनिंग अभियान” को सफल बना कर समाज को बचाया जा सके।
[the_ad id=”11916″]
इस कार्य के लिए अभाविप ने गूगल फॉर्म जारी करते हुए कहा है कि इस गूगल फॉर्म के माध्यम से कार्यकर्ता तथा अन्य जिन्हें कोरोना वारियर्स के रूप में अपना सेवा देना चाहतें हो वह इसे भरकर इस “स्क्रीनिंग अभियान” में भाग लेंगे । ज्ञात हो कि पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र नेता सम्मेलन में अपने प्रस्ताव के माध्यम से घोषणा की गई थी कि अभाविप अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार तथा सभी जिला प्रशासन को हर प्रकार के सहयोग करने हेतु तत्पर रहेगी। अभाविप ने कहा की हमारा प्रस्ताव एक संकल्प पत्र के रूप में है जिसके लिए अभाविप का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।।