Bihar Local News Provider

मांझा – हथियार के साथ कुख्यात अबरेन का साथी गिरफ्तार

मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक कारबाइन तथा दो मैग्जीन के साथ कुख्यात अबरेज मियां के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात अबरेन मियां हथियार की सप्लाई करता है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11916″]
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अब्दुल्ला साह का पुत्र फैजान अली एक कारबाइन तथा दो मैग्जीन लेकर घूम रहा है। इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम में शामिल नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस बल के साथ प्रतापपुर गांव में छापेमारी कर फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से एक कारबाइन बरामद की गयी है। इसकी निशानदेही पर इसके घर की तलाशी लेने पर कारबाइन की दो मैग्जीन भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुख्यात अबरेन मियां का साथी है। कुख्यात अबरेन मियां हथियार की सप्लाई करता है। कुख्यात अबरेन मियां तथा इसके गिरोह की कुंडली पुलिस खंगाल रही है।
[the_ad id=”11915″]
मार्च 2016 में प्रतापपुर गांव से बरामद हुआ था एके 56:
मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में मार्च 2016 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नताशा गुड़िया के निर्देश पर मांझा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने छापेमारी कर एके 56 राइफल बरामद किया था। हालांकि अबरेन मियां पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के अनुसार जेल में कैद होने के दौरान कुख्यात अबरेज मियां ने अपने गिरोह से अपने ही गांव के कुछ युवकों को जोड़ कर फिर से हथियार की सप्लाई करने लगा। इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतापपुर गांव में छापेामरी कर एक कारबाइन तथा दो मैगजीन के साथ फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया।