शहर के हजियापुर के राघव साह की बेटी इकिशा की दिल्ली में हुई मौत के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार की शाम शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया। हाथ में कैंडिल लिए सैकड़ों युवक व युवतियों ने इकिशा को न्याय दो, दोषियों पर कार्रवाई हो व दिल्ली सरकार इस्तीफा दो के नारे के साथ शहर की सड़कों पर मार्च निकाला। सांसद जनक राम भी न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडिल मार्च में शामिल हुए। शनिवार की शाम हजियापुर स्थित इकिशा के घर से कैंडिल मार्च शुरू हुआ। मार्च हजियापुर मोड़, एसएस बालिका रोड, थाना मोड़, मौनिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अस्पताल चौक, जंगलिया मोड़, सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वापस मौनिया चौक पर पहुंचा। जहां लोगों ने एक स्वर से न्याय मिलने तक आवाज उठाने व संघर्ष जारी रखने का एलान किया। कैंडिल मार्च में , भाजपा नेत्री नागमणि तिवारी, प्रणव बाबा, ज्योति भूषण कुअंर उर्फ प्रिंस कुअंर, रौषन श्रीवास्तव, विकास आर्य, प्रिंस गुप्ता समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
Leave a Reply